बुलढाणामुख्य समाचार

तेज रफ्तार ट्रक ने महिला पुलिस को कुचला

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.6 – तेज रफ्तार ट्रक ने महिला पुलिस कर्मचारी को कुचलने की घटना आज सोमवार 6 सितंबर की सुबह बुलढाणा चिखली मार्ग पर सुंदरखेड परिसर में घटीत हुई. गीता बामंदे यह मृत पुलिस कर्मचारी का नाम है.
एलसीबी में कार्यरत रहने वाली गीता बामंदे यह चिखली रोड से 6 सितंबर की सुबह जा रही थी. इस समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचलने से उनकी जगह पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बुलढाणा शहर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा किया तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल में रवाना किया. इस मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Back to top button