गुप्ती से पिता-पुत्र ने वृध्द को मार डाला
दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र के हिंगनी मिर्जापुर की घटना

-
पुरानी दुश्मनी के चलते मौत के घाट उतारा
-
हत्यारे कुछ देर में ही गिरफ्तार
दर्यापुर प्रतिनिधि/ दि.८ – आरोपी की बहन और मृतक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस बात पर मृत वृध्द व्यक्ति ने उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी. यह बात इतनी अधिक बढ गई कि शाब्दीक विवाद के बाद आरोपी ने गुप्ती से सपासप वार कर ६५ वर्षीय वृध्द को बेरहमी से मार डाला. पुलिस ने हत्यारे पिता-पुत्र को कुछ देर बाद ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह सनसनीखेज घटना दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र के हिंगनी मिर्जापुर में घटी. इससे शहर में सनसनी मच गई है. उत्तम रुपराव सोलंके (६५) यह गुप्ती से किए गए हमले में मरने वाले वृध्द का नाम है. विजय तायडे तथा उसके पिता यह हत्या करने के बाद गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक उत्तमराव सोलंके व विजय की बहन के साथ एक वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था तब से दोनों के बीच खुन्नस बनी हुई थी. कुछ दिन पहले उनके बीच फिर से विवाद हुआ तब उत्तमराव सोलंके ने इस बात की पुलिस थाने में शिकायत दी थी. इससे आगबबुला हुए विजय तायडे व उसके पिता ने कल शुक्रवार की रात ८ बजे उत्तमराव के घर पहुंचकर विवाद किया. यह शाब्दिक विवाद इस कदर बढ गया कि विजय ने अपने पास से गुप्ती निकालकर उत्तमराव के सिने पर सपासप वार कर दिए. इस हमले में खून से लतपत होकर उत्तमराव जमीन पर जा गिरा. यह देखकर दोनों हत्यारे पिता-पुत्र वहां से भाग निकले. इसकी खबर लगते ही गांववासी वहां जमा हो गए. गांव में शोर शराबा मचने लगा, इसके बाद दर्यापुर पुलिस को घटना की खबर दी गई. लहुलुहान उत्तमराव को घायल अवस्था में अमरावती जिला अस्पताल लाया गया मगर इलाज के दौरान उत्तमराव की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर कुछ ही देर में विजय तायडे व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. आज आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी, पुलिस मामले की तहकीकात कर रहे है.