देश दुनियामुख्य समाचार

अगस्त में त्यौहार ही त्यौहार ! 14 दिन बंद रहेगी बैंक

समस्या टालने के लिए पहले ही पढे छुट्टियों की सूची

नई दिल्ली/ दि. 25- हाल ही में बैंक के अनेक काम ऑनलाइन द्बारा किए जाते है. परंतु फिर भी बैंक खुलना, धनादेश से संबंधित काम ऐसे अनेक काम है. जिसके लिए बैंक की शाखा में जाना पडता है. बैंक की शाखा में जाने से पूर्व तुम्हे अगस्त 2023 में बैंक की छुट्टी की जानकारी होना आवश्यक है. आप बैंक में गए और बैंक को छुट्टी हो तो ऐसा न हो. इसके लिए जानकारी ले, अगस्त में बैंक की छुट्टीयों की सूची.
अगले माह में यानी अगस्त में विविध झोन में कुल 14 दिन बैंक को छुट्टी रहेगी. इसी के साथ अगस्त में लाँग वीकेंड भी आ रहा है. 26 अगस्त से 31 अगस्त ऐसा लाँग वीकेंड है. झोन नुसार वह बदल भी सकता है.deके नियमानुसार हर रविवार और प्रत्येक माह के दूसरे- चौथे शनिवार को बैंक को छुट्टी रहती है. अगस्त में बैंक किस तारीख को बंद रहेगी देखें.
* अगस्त में इस तारीख को बैंक को छुट्टी रहेगी
6 अगस्त- 2023 इस दिन रविवार होने के कारण बैंक को साप्ताहिक छुटटी रहेगी.
8 अगस्त- 2023 तेंडोंग ल्हो राम फाटे के कारण गंगटोक में छुट्टी रहेगी.
12 अगस्त- 2023 दूसरा शनिवार होने के कारण संपूर्ण देश में बैंक बंद रहेगी.
13 अगस्त-2023 इस दिन रविवार होने के कारण बैंक को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
15 अगस्त- 2023 स्वतंत्रता दिन निमित्त इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेगी.
16 अगस्त-2023 को पारशी नववर्ष निमित्त इस दिन मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेगी.
18 अगस्त-2023 श्रीमंत शंकरदेव तिथि निमित्त गुवाहाटी में इस दिन बैेंक बैंक बंद रहेगी.
20 अगस्त-2023 रविवार होने से बैंक को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
26 अगस्त-2023 इस दिन चौथा शनिवार होने से देशभर के बैंकों को छुट्टी रहेगी.
27 अगस्त-2023 रविवार के कारण बैंकों को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
28 अगस्त-2023 को कोची और तिरूअनंतपुरम में इस दिन ओणमनिमित्त बैंक बंद रहेगी.
29 अगस्त-2023 तिरूओणम के कारण कोची और तिरूअनंतपुरम में बैंक बंद रहेगी.
30 अगस्त-2023 रक्षाबंधन निमित्त जयपुर और शिमला में बैंक इस दिन बंद रहेगी.
31 अगस्त-2023 इस दिन डेहराडून, गंगटोक, कानपूर, कोची, लखनो और तिरूअनंतपुरम में रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरू जयंती/पंग लबसोल के कारण बैंक को छुट्टी रहेगी.

 

Related Articles

Back to top button