अमरावतीमुख्य समाचार

तेजी से बढ़ते जा रहा मृतकों का आंकडा

आज फिर पांच मरीजों की मौत

अमरावती/दि.२८ – अमरावती जिले में कोरोना से मरनेवाले लोगों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ते जा रहा है. आज फिर पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिससे मृतकों का आंकडा २७९ तक पहुंच गया है. आज मरनेवालों में अचलपुर के बेगमपुरा के ६० वर्षीय पुरूष, अमरावती के ७२ वर्षीय पुरूष, बाभुलगांव दाभा की ७४ वर्षीय महिला, अमरावती के सरस्वती नगर के ६० वर्षीय पुरुष और तपोवन के ४८ वर्षीय पुरुष का समावेश है. वहीं जिले में आज २०४ कोरोना पॉजीटीव मरीज मिले. जिससे यह आंकडा १२ हजार ८८७ तक पहुंच गया है.

Back to top button