-
जनता से बिजली बिल का भुगतान कर सहयोग की अपील
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – बिते साल भर में महावितरण की ओर से अबाधित बिजली सेवाएं दी है. मालूम हो की यह काफी बुरा दौर था यह महावितरण की ओर से बिजली का भुगतान करने के लिए ग्राहकों को परेशान नहीं किया गया. परिणामस्वरुप महावितरण पर बिजली का बकाए का बोझ बढता गया. इस हालत में भी बिजली ग्राहकों ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया तो महावितरण के आर्थिक स्थिती कैसे सुधरेगी. इसलिए ग्राहकों ने पूरी तरह से विचार करना चाहिए और बकाया बिजली बिल का भुगतान कर महावितरण सहयोग करने का आहवान अमरावती परिमंडल की मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर ने किया है.
यहां बता दें कि अमरावती परिमंडल में बीते सालभर मेंं घरेलू, कमर्शियल श्रेणी के 5 लाख 40 हजार ग्राहकों पर 293 करोड 65 लाख रुपयो का बिजली बिल बकाया है. इतना ही नहीं तो परिमंडल क 1 लाख 79 हजार ग्राहकों ने अप्रैल 2020 के बाद एक बार भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. जिसके चलते बिजली बिल के 145 करोड 54 लाख रुपए बकाया है. कोरोना महामारी के दौर में सभी को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पडा. इन हालातो के बारे में महावितरण ने भी अपनी समझदारी दिखाते हुए ग्राहकों को अपने बिल चरणबद्ध तरीके से भरने की सुविधा भी उपलब्ध करायी. बिजली ग्राहकों ने इस बात को समझना चाहिए कि महवितरण भी बिजली ग्राहकों की तरह बिजली निर्मितीकंपनियों की एक ग्राहक है. बिजली निर्मिती कंपनियों से बिजली खरीदना, दिन-रात सेवा देने वाले कर्मचारियों को वेतन देना आदि कार्य चलाए जाते है. महावितरण का कुल बिजली बिल की रकम में से लगभग 85 फीसदी खर्च केवल बिजली खरीदी पर होता है, और 15 फीसदी वेतन व अन्य सभी प्रशासकीय खर्च किया जाता है. इसलिए बिजली बिल का भुगतान कर महावितरण को सहयोग करने का आहवान किया गया है.