अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

26 को अमरावती से हाजियों का पहला जत्था होगा रवाना

मुंबई से जेद्दाह के लिए निकलेगी पहली फ्लाइट

* आज अमन पैलेस में हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण
* खादिमान-ए-हुज्जाज कमिटी ने किया कैम्प का आयोजन
अमरावती/दि.16- आगामी 26 मई को हज यात्रा के लिए मुंबई से पहली फ्लाइट जेद्दाह हेतु रवाना होगा. इस बार अमरावती शहर सहित जिले से कुल 1065 मुस्लिम समाजबंधु हज यात्रा पर रवाना होने वाले है. ऐसे में इन सभी हज यात्रियों के लिए आज स्थानीय वलगांव रोड स्थित अमन पैलेस में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें हज यात्रियों को रोग प्रतिबंधात्मक टीके लगाए गये.
शहर के ख्यातनाम समाजसेवी हाजी अनवर बिल्डर की खिदमत ेके तहत अमन पैलेस में आयोजित इस टीकाकरण शिविर में दोपहर तक लगभग 800 से 900 हज यात्रियों का टीकाकरण किया जा चुका था. इन सभी हज यात्रियों के चाय-नाश्ते व भोजन-पानी का इंतजाम हाजी अनवर बिल्डर की ओर से हीे किया गया था. विशेष उल्लेखनीय है कि, हज यात्रा के दौरान पूर्ण की जाने वाली धार्मिक विधियों तथा सैउदी अरब में वहां के कानून अनुसार किये जाने वाले व्यवहार के संदर्भ में जानकारी देने हेतु इससे पहले हज कमिटी (मुंबई) की जानिब से खादिमान-ए-हुज्जाज कमिटी द्वारा हज यात्रियों के लिए इससे पहले ही तरबीयती कैम्प का आयोजन किया जा चुका है.
आज आयोजित टीकाकरण शिविर में मुफ्ती सनाउल्ला, हाजी अनवर बिल्डर, हाजी मुश्ताक बिल्डर, हाफीज नईमुल्ला खान, हाजी रशीद, हाजी रम्मू सेठ, हाजी रहीम, हाजी अख्तर अहमद व हाजी रिजवान अहमद खान व जिला हज कमिटी के अध्यक्ष हाजी सलीम सहित जफर इकबाल, अनिस अहमद, आसिफ बाबे, नजीर खान बीके, मौलवी मुश्ताक, जामा मस्जिद के सचिव शकील भाई, अबरार भाई फू्रटवाले, जाहीद भाई, मजहर सर व डॉ. फहीम किदवई आदि के साथ ही मुस्लिम समूदाय के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button