अमरावतीमुख्य समाचार

नए साल में सामने आयी पहली चेन स्नैचिंग की घटना

मोटरसाइकिल सवार महिलाओं के गले से उडा रहे आभूषण

  • पुलिस विभाग की बढने लगी चिंताएं

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – नए साल की शुरुआत हो चुकी है और शुरुआत के पहले ही दिन शाम के समय चोर ने चेन स्नेैचिंग की घटना को अंजाम दिया है. मोटरसाइकिल सवार चेन स्नैचरों की वजह से अब पुलिस विभाग की भी चिंताएं बढ गई है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष टीम का गठन करने के बावजूद भी चेन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे पता चल रहा है कि चेन स्नेैचर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार बुलढाणा के सोलंके लेआउट निवासी 42 वर्षीय महिला शुक्रवार की शाम 7 बजे के करीब राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के डॉ.श्रावण राठी के अस्पताल के सामने शिलांगण रोड से गुजर रही थी. रास्ता पार करते समय काले रंग की मोटरसाइकिल सवार महिला के पास पहुंचा और पलभर में ही महिला के गले से सोने का 30 ग्राम का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया. इसके बाद महिला ने तुरंत राजापेठ पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो अनजान युवक आये थे. जिसमें से एक ने महिला के गले से 30 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र झपटकर ले गया. जिसका मूल्य 75 हजार रुपए बताया गया है. राजापेठ पुलिस ने अज्ञात चेन स्नैचरों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले कर रहे है.

Related Articles

Back to top button