अमरावतीमुख्य समाचार

तांत्रिक शिक्षण सहकारी पत संस्था के पूर्व सचिव ने की हेराफेरी

  • विभिन्न कारण बताकर 3.90 लाख का चुना लगाया

  •  सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि/दि. 3  – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के तांत्रिक शिक्षण सहकारी पतसंस्था मर्यादित अमरावती में कार्यरत पूर्व सचिव पी.एस.भीसे ने विभिन्न कारण बताकर संस्था व सदस्यों को करीब 3 लाख 90 हजार रुपए का चुना लगाकर धोखाधडी की. लेखा परिक्षक विश्वास कोकाटे की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भीसे के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
पी.एस.भीसे (63, योगीराज अपार्टमेंट, परांजपे लेआउट कैम्प) यह दफा 409, 420 के तहत नामजद किये गए पूर्व सचिव आरोपी का नाम है. सहकारी संस्था श्रणी-1 लेखा परीक्षक विश्वास विलास कोकाटे (50) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार 1 अप्रेैल 2016 से 31 मार्च 2019 के बीच का तांत्रिक शिक्षण कर्मचारी सहकारी पतसंस्था का लेखा परिक्षण किया. इसके लिए जिला उपनिबंधक के आदेश मिले थे. इस परिक्षण में पूर्व सचिव पी.एस.भीसे ने पतसंस्था के दस्तावेजों में हेराफेरी कर रुपए निजी उपयोग में लेकर धोखाधडी करने की बात सामने आयी.
उन्होंने बताया कि भीसे ने नये संचालक मंडल की ओर अंतिम हिसाब की रकम 3 हजार रुपए हस्तांतरित न करते हुए खूद रख ली. इसी तरह 6 सदस्यों के कर्ज खाते की रकम 56 हजार 367 रुपए आरक्षित निधि को गैर कानूनी खर्च दिखाकर खर्च किया, वी.वी.रिटे को कर्ज खाता निरंक होने के बारे में प्रमाणपत्र दिया. परंतु रिटे ने भरी रकम 1 लाख 91 हजार 683 रुपए कर्ज खाते में जमा न करते हुए वह रकम भी हडप ली. ऐसे ही ताले ने कर्ज खाता बंद किया. उन्हेें बकाया रकम 39 हजार 999 रुपए वापस देना जरुरी था मगर वह रकम वापस न देते हुए जमा खर्च का रिकॉर्ड हस्तांतरित किया नहीं, इससे वह रकम खूद उपयोग कर ली, ऐसा स्पष्ट हुुआ. आर.एल.कान्हे का 50 हजार रुपए कर्ज मंजूर किया. यह कर्ज राणे के चेक क्रमांक 296857 व्दारा 50 हजार रुपए उठाकर खूद खर्च कर लिया. डी.के.सारवन के नाम पर रहने वाली 4 हजार 500 रुपए की रकम खूद के नाम डाल ली. वी.आर.मोहरिल को 50 हजार रुपए कर्ज मंजूर कर 45 हजार रुपए का चेक जावरकर को अदा किया, ऐसे कुल 3 लाख 90 हजार 549 रुपए की भीसे ने हेराफेरी कर धोखाधडी की. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button