पालकमंत्री ने चव्हाण परिवार को दी सांत्वना
कहा दीपाली के परिवार को न्याय जरूर दिलवाएंगे
अमरावती/दि.४– स्व. दीपाली चव्हाण के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. दीपाली के परिवार को न्याय जरूर दिलावाया जाएगा. यह आश्वासन जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिया.
राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री ठाकुर ने आज नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मोरगांव में जाकर स्व. दीपाली चव्हाण के परिवार को सांत्वना भेंट दी. इस समय दीपाली के पति राजेश मोहिते, सास, देवर व रिश्तेदार मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि परिवार का व्यक्ति गुजर जाने से होनेवाली क्षति को भरकर नहीं निकाला जा सकता. परिवार पर दुख का पहाड टूटा हुआ है. दीपाली जैसी अधिकारी हमारे बीच नहीं है. लेकिन हम पूरे परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही परिवार के साथ है. शुरूआत में पालकमंत्री ने दीपाली चव्हाण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया. इसके बाद चव्हाण परिवार के प्रत्येक सदस्यों से संवाद साधकर सांत्वना दी.
पालकमंत्री ने कहा कि दीपाली चव्हाण को आत्महत्या करने के लिए उकसानेवाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके इसका प्रयास किया जाएगा. वहीं इन घटनाओं को टालने के लिए विशाखा समिति तत्काल क्रियान्वित करने के आदेश भी उन्होंने दिए.