मुख्य समाचारविदर्भ

स्वयंसेवकों और प्रचारकों के त्याग पर खडी है संघ की बुनियाद

डॉ.मोहन भागवत का कथन

* दत्ताजी डिडोलकर स्मृति भवन का किया लोकार्पण
नागपुर/दि.18– दत्ताजी डिडोलकर, बाबासाहेब आपटे ने अपना संपूर्ण जीवन संघ के लिए समर्पित किया. ऐसे स्वयंंसेवकों, प्रचारकों के त्याग पर ही संघ की बुनियादी खडी है, यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत ने कही. बाबासाहेब आपटे स्मारक समिति, संस्कार भारती, संस्कृति भारती के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित किए दत्ताजी डिडोलकर स्मृति भवन का लोकार्पण मोहन भागवत के हाथों किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में सुधीर दप्तरी उपस्थित थे. उन्होंने आगे कहा कि, दत्ताजी डिडोलकर, बाबासाहेब आपटे के स्मृतियां ताजा रहने के लिए, तथा उनके कार्यों से अनेकों को प्रेरणा मिलें, इसलिए यह सभागृह खडा हुआ है. सुविधा हुई तो भी एक जिम्मेदारी बढ गई है. यदि ऐसा ही कार्य शुरु रहा तो आज जैसी खुशी समय समय पर इस देश में कईयों को मिलती रहेगी. जिन स्मृति का नाम भवन का दिया गया है, उनके कार्यों का प्रभाव निरंतर शुरु रहेगा. इस अवसर पर अशोक डिडोलकर ने अपना मनोगत व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button