किसानों के खेत से खेतीमाल चुराने वाला गिरोह पकडा गया
अचलपुर के है सभी आरोपी, दो बाल अपराधियों का समावेश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – लॉकडाउन के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के खेत से खेती माल चुराने वाले गिरोह का ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 8 अपराधियों को हिरासत में लेकर उनके पास से खेती माल चोरी करने के काम में इस्तेमाल में लाये जाने वाली बोलेरो पिकअप गाडी व अनाज इस तरह कुल 7 लाख 14 हजार 750 रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में दो आरोपी बाल अपराधी बताये गए है.
आरोपियों में लायन्या उर्फ दिपक लक्ष्मण शेंद्रे (33, अब्बासपुरा, अचलपुर), मोहम्मद निसार इकबाल मोहम्मद (30, सुलतानपुरा, अचलपुर), राजेश सरोज मिश्रा (30, सुलतानपुरा, अचलपुर), सतीश पंडितराव भोंडे (19, अब्बासपुरा, अचलपुर), शेख वल्द शेख खालीद (19, सुलतानपुरा, अचलपुर), लल्ला उर्फ विजय दिपक वानखडे (25, बुंदेलपुरा, अचलपुर) तथा दो बाल अपराधियों का समावेश है. इनमें विजय वानखडे फरार है. शेष आरोपी गिरफ्तार किये गए है. आरोपियों के पास से एमएच 36/एफ-2157 नंबर का वाहन जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को खल्लार पुलिस स्टेशन अंतर्गत नालवाडा खेत शिवार से आदित्य ओमप्रकाश गावंडे के खेत से गंजी लगाकर रखे गए चने के 50 बोरे अज्ञात चोरों ने चुरा लिये थे. चोरी गए चने की कीमत 80 हजार रुपए है. आरोपियों के पास से इनमें से 31 कट्टे चना जब्त किया गया है. साथ ही ग्राम साखरी से चोरी गई 19 बोरे तुअर भी जब्त की गई है. इस तरह 2 लाख 14 हजार 750 रुपए का माल और वाहन इस तरह कुल 7 लाख 14 हजार 750 रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अजय आकरे, पीएसआई आशिष चौधरी, अनंत हिवराले, एएसआई संतोष मुंदाने, पुलिस हेडकाँस्टेबल अशोक सावरकर, नायब पुलिस सिपाही सुनील महात्मे, रवि बावणे, पुरुषोत्तम यादव, योगेश सांबारे, मंगेश लकडे, स्वप्नील तंवर, पंकज फाटे, पुलिस सिपाही दिनेश कनोजिया, पंकज वानखडे और सायबर सेल के सागर धापड व रितेश वानखडे आदि ने की.