बासलापुर से ट्रैक्टर व ट्रॉली चुराने वाली टोली धरी गई
ग्रामीण अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार
अमरावती /दि.28– समिपस्थ बासलापुर गांव में रहने वाली गजानन बोबडे के घर के सामने खडे एमएच-27/एल-2698 क्रमांक के ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित किसी अज्ञात ने चूरा लिया था, जिसे लेकर चांदूर रेल्वे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं इस मामले की समांतर जांच करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा ने 4 आरोपियों की टोली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. हिरासत में लिये गये आरोपियों के नाम किशोर रामभाउ सदावर्ते (39, आरेगांव, तह. मेहकर, जि. बुलढाणा), अरुण बाबूराव पोहार (35, राम नगर, जालना), सचिन बजरंग ढोंगले (32, झाकली, तह. पन्हाडा, जि. कोल्हापुर) तथा मल्हाद उर्फ जेसीबी गंगाराम वाणी (37, आता, तह. सेनगांव, जि. हिंगोली) बताये गये है.
ट्रैक्टर चोरों की इस आंतरजिला टोली में शामिल किशोर सदावर्ते व सचिन ढोंगले ने फिलहाल फरार रहने वाले तीन आरोपियों के साथ सदावर्ते की स्विफ्ट कार से बासलापुर जाकर ट्रैक्टर व ट्रॉली को छुडाया था. जिसे मल्हार वाणी के जरिये अरुण पोहार को बेच दिया गया था. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 3 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही चुराये गये ट्रैक्टर व ट्रॉली सहित चोरी के वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई मो. तस्लीम शेख गफ्फुर, श्रेणी पीएसआई मूलचंद भांबुरकर, पोहेकां पुरुषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, नापोकां सचिन मसांगे, चालक पोकां मंगेश मानमोठे के पथक तथा साइबर सेल पुलिस द्वारा की गई है.