अब तक पकड में नहीं आये है गांजा तस्कर
-
366 किलो गांजा तस्करी का मामला
-
दोनों आरोपियों के नामों की हुई शिनाख्त
-
सलमान पर हत्या व हत्या के प्रयास के मामले है दर्ज
-
सैय्यद शहबाज की कुंडली को खंगाल रही पुलिस
-
दोनों आरोपियों की सरगर्मी से पुलिस कर रही तलाश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – गत रोज नागपुरी गेट थानांतर्गत गुलिस्ता नगर परिसर के इकबाल कालोनी से शहर पुलिस की अपराध शाखा ने करीब 36 लाख रूपये मूल्य का 366 किलो गांजा पकडा था. साथ ही इस कार्रवाई में दो कार भी जप्त की गई. इस गांजे की तस्करी तेलंगाना राज्य से की गई थी. जिसकी डील इकबाल कालोनी परिसर में होनेवाली थी. किंतु इससे पहले ही पुलिस द्वारा कार्रवाई किये जाने से गांजा तस्करी करनेवाले दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जिनकी पहचान गुलिस्ता नगर निवासी सैय्यद शहबाज सैय्यद शकील (29) तथा अकबर नगर निवासी शेख सलमान शेख अतीक (30) के तौर पर हुई है. जो फिलहाल फरार है और शहर पुलिस की अपराध शाखा इन दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांजा तस्करी मामले में वांछित शेख सलमान रिकॉर्डधारी आरोपी है और इससे पहले उस पर हत्या व हत्या के प्रयास सहित गांजा बिक्री से संबंधित अपराध दर्ज है. सलमान के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में धारा 302 के तहत हत्या एवं बडनेरा पुलिस थाने में धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. साथ ही गांजा बिक्री के मामलों में भी शेख सलमान इससे पहले नामजद हो चुका है. वहीं दूसरी ओर अपराध शाखा द्वारा सैय्यद शहबाज की अपराधिक पृष्ठभुमि को भी खंगाला जा रहा है. गांजा तस्करी मामले की जांच करने के दौरान पुलिस को पता चला कि, गत रोज 366 किलो गांजा तस्करी की वारदात में प्रयुक्त दोनोें कार सैय्यद शहबाज की ही है. ऐसे में पुलिस इस समय दोनोें आरोपियों की चहुंओर कडी सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है.
-
सीपी डॉ. सिंह ने क्राईम ब्रांच की प्रशंसा की
शहर पुलिस आयुक्तालय के इतिहास में अब तक की गई सबसे बडी कार्रवाई के लिए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलाश पुंडकर व उपनिरीक्षक नरेश मुंढे सहित उनके नेतृत्व में काम करनेवाले एएसआई संजय वानखडे, पोहेकां राजूआप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, अजय मिश्रा, जावेद अहमद, नापोकां सतीश देशमुख, निलेश पाटील, सुधीर गुडधे, पोकां दिनेश नांदे, एजाज शाह, निवृत्ती काकड, उमेश कापडे तथा पुलिस वाहन चालक प्रशांत नेवारे का अभिनंदन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. साथ ही कहा कि, जल्द ही इन सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को रिवॉर्ड दिया जायेगा.