दोपहर 3 बजे हुए तहसील कार्यालय के गेट बंद
आज नामांकन दाखिल करने का था आखरी दिन
* तहसील कार्यालय में रहा कडा पुलिस बंदोबस्त
अमरावती/दि.29- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था. जिसके चलते आज श्याम चौक स्थित पुराने तहसील कार्यालय में बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की भीड को देखते हुए तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था. जिसमें महिला व पुुरुष पुलिस कर्मी किसी को भी जांच किए बगैर भीतर जाने नहीं दे रहे थे. संबंधित उम्मीदवार के साथ केवल 4 ही लोगों को भीतर जाने दिया गया. दोपहर 3 बजे तहसील कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था. उसके पश्चात किसी को भी अंदर आने नहीं दिया गया. कार्यालय में कर्मचारियों ने नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की. चुनाव प्रक्रिया तहसील कार्यालय में 15 अक्तूबर से शुरू की गई तथा 22 अक्तूबर से नामांकन पर्चे दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें आज अंतिम दिन अनेक राजनीतिक पार्टियोें के दिग्गजों ने शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन पर्चे दाखिल किए. जिसमेें अंतिम दिन तक 46 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा.