वलगांव-दर्यापुर मार्ग को लेकर पालकमंत्री ने लिया जायजा
-
गांवों में एप्रोच रोड सहित गुणवत्तापूर्ण काम करें
-
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.५ – वलगांव-दर्यापुर मार्ग का विकास किया जा रहा है. इस स्थिति में ग्रामीण इलाकों में एप्रोच रोड सहित संपूर्ण रास्तों के नियोजित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित अवधि में करने के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए. वे शासकीय विश्रामगृह में दर्यापुर-वलगांव मार्ग के कार्यों की समीक्षा बैठक में बोल रही थीं. इस अवसर पर विधायक बलवंतराव वानखडे, जिला परिष्ज्ञद पूर्व सभापति जयंतराव देशमुख, हरीभाऊ मोहोड, निर्माणकार्य विभाग के अधीक्षक अभियंता विभावरी शर्मा, कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहेत्रे, पी.आर. सिंह, उपअभियंता संदीप देशमुख मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि वलगांव-दर्यापुर मार्ग विकास किया जा रहा है. यहां पर अप्रोच रोड बनाने चाहिए. सड़कों को बेहतर ढंग से बनाकर नजदीक में नाली और पानी के बहाव की प्रबंध आदि कार्य करने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए.