अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

माता-पिता के देखते-देखते युवती को भगाया

पिता-पुत्र नामजद

खामगांव/दि.29- जलगांव जामोद में माता-पिता के साथ खेत में काम कर रही युवती को शनिवार शाम टूव्हीलर पर आए पिता-पुत्र ले भागे. युवती के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दी है. उस आधार पर आरोपी गजानन धामोले और उनके बेटे अमोल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार 18 साल की युवती खेत में काम कर रही थी. उस समय धामोले वहां आए और उसे टूव्हीलर पर बैठाकर ले गए. विरोध करने पर आरोपियों ने उसके माता-पिता को लात घूसों से पीटा. पुलिस ने दफा 365, 323 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button