शीशे के घर में रहने वाले कपडे नहीं बदला करते
विधानसभा में शेरो-शायरी व हंसी के फव्वारे
नागपुर/ दि.29 – इस बार नागपुर शीतसत्र के दौरान कर्नाटक सीमा प्रश्न व मंत्रियों के भ्रष्टाचार को लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच अच्छी-खासी नोकझोंक व तनातनी वाला माहौल चल रहा है तथा दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड रहे है. दो दिन पूर्व ही विपक्ष ने कृषिमंत्री अब्दुल सत्तार को लेकर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही मंत्री संजय राठोड पर भी आरोप लगाते हुए दोनों मंत्रियों के ईस्तिफे की मांग की गई. जिसे लेकर पलटवार करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, जिन्होंने अपने मंत्रियों के जेल में जाने के बाद भी उनके ईस्तिफे नहीं लिए वे आज हमारी बदनामी कर रहे है. इस समय सीएम शिंदे ने बेहद चर्चित फिल्मी डायलॉग दोहराते हुए कहा कि, शीशे के घर में रहने वाले दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते.
इसी समय बगल की सीट पर बैठे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अगली पंक्ति जोडते हुए कहा कि, शीशे के घर में रहने वाले अपने घर में कपडे भी नहीं बदला करते. यह सुनकर सदन में उपस्थित सभी सदस्य हंसने लगे. तभी सीएम शिंदे ने हंसते-हंसते अगली पंक्ति जोड दी कि, शीशे के घरों में रहने वालों को कपडे बदलने की जरुरत नहीं होती, फिर भी वो कपडे बदलते है. इसके बाद पूरा सदन हंसी और ठहाकों से गुंजने लगा.