अमरावतीमुख्य समाचार

विवाह से पहले भावी वधु के खिलाफ दुल्हे ने दर्ज करायी पुलिस में शिकायत

चांदूर रेल्वे में सामने आया अजीबोगरीब मामला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – ‘वह’ मुझसे विवाह करेगी अथवा नहीं इस संभ्रम में फंसे एक युवक ने अपनी भावी पत्नी के खिलाफ सीधे पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवायी. यह अजीबोगरीब मामला चांदूर रेल्वे में सामने आया है. जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चांदूर रेल्वे के महालक्ष्मी नगर में रहनेवाले 32 वर्षीय युवक का विवाह मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में रहनेवाली 21 वर्षीय युवती के साथ होना तय हुआ और दोनों की सगाई भी हो गई. जिसके कुछ समय पश्चात उसकी होनेवाली दूल्हन और दूल्हन के प्रेमी ने चांदूर रेल्वे निवासी युवक से संपर्क करते हुए उसे बताया कि, वे दोनों आपस में विवाह करनेवाले है. अत: वह उसे भूल जाये. इस बात की जानकारी इस युवक ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी चर्चा हुई और वधू के माता-पिता ने बताया कि, उनकी बेटी इस विवाह के लिए तैयार हो गई है. जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने राहत की सांस ली और इस युवक ने अपनी होनेवाली दूल्हन को 18 हजार रूपये का मोबाईल भी उपहार में दिया, लेकिन कुछ दिनों के बाद इस युवक की भावी दूल्हन ने एक बार फिर विवाह करने से इन्कार कर दिया. इस बार दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे युवक और उसके परिवार का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया तथा दोनों परिवारों के बीच जमकर झगडा भी हुआ. जिसके बाद इस युवक ने सीधे पुलिस थाने पहुंचकर अपनी होनेवाली दूल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button