अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री ने रेशम रथ को दिखाई हरी झंडी

रेशम उद्योग जनजागृति की जाएगी

अमरावती/दि.९ – रेशम खेती व उद्योग को लेकर जनजागृति करने के लिहाज से रेशम संचालनालय की ओर से रेशम रथ निकाला गया है. यह रेशम रथ जिलेभर में घुमकर जनजागृति करेगा. राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों जिलाधिकारी कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर रेशम रथ का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, रेशम संचालनालय के सुनील भोयर आदि मौजूद थे.
पालकमंत्री ने कहा कि रेशम उद्योग कृषि व वन पर आधारित है. इससे रोजगार की काफी उम्मीदें है. यहां का मौसम रेशम के लिए अनुकूल है. इसीलिए यहां पर रेशम उत्पादन को बढ़ावा मिल सकता है. रेशम उत्पादक किसानों के लिए सरकार ने अनेक बेहतरीन योजनाएं लागू की है. जिले के अधिकाधिक किसानों से इसका लाभ लेने का आह्वान करते हुए महारेशम अभियान को सफल बनाने की जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button