प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों की हडताल दूसरे दिन रही जारी
प्रहार जनशक्ति पार्टी ने गत रोज दिया था निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – सीधी सेवा भर्ती 2019 में रापनि अमरावती संभाग में चालक व वाहक प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्तियां देने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से गत रोज जिलाधिकारी को निवेदन दिया था. इसके बाद प्रहार कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों ने बेमियादी अन्नत्याग अनशन आरंभ किया था. आज बुधवार को उम्मीदवारों का दूसरे दिन भी अन्नत्याग आंदोलन जारी रहा, लेकिन अब तक उम्मीदवारों के आंदोलन की दखल नहीं ली गई है.
यहां बता दें कि सीधी सेवा भर्ती के तहत रापनि के अमरावती संभाग में चालक व वाहक पद का प्रशिक्षण पुरा करने वाले उम्मीदवारों को अब तक नियुक्तियां नहीं दी गई हैं. जिलाधिकारी कार्यालय सहित अमरावती रापनि विभाग को उम्मीदवारों की नियुक्तियों के संदर्भ में निवेदन भी दिया गया, लेकिन कोई भी दखल नहीं ली गई है. जिसके चलते 154 उम्मीदवारों ने प्रहार के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अन्नत्याग अनशन शुरु किया. इस अन्नत्याग अनशन में विशाल रौराले, शैलेश थोरात, राहुल उकरडे, अमोल जुमडे, सतिश खंडालकर, दिगांबर व्यवहारे, सचिन थोरात, मनोज पाखरे, आशिष अढाउ, अमोल सगने शामिल हुए है. अनशन का आज दूसरा दिन था. फिर भी कोई भी अधिकारी अनशन मंडप को भेंट नहीं दी और ना ही उम्मीदवारों की मांगों की दखल ली है. उम्मीदवारों के इस अनशन को प्रहार के बंटी रामटेके, श्याम इंगले, गोलू पाटील, सहित भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया है.