मविआ को हाईकोर्ट ने दिया जबर्दस्त झटका
राज्यपाल नियुक्त विधायकों से संबंधित याचिका की खारिज
मुंबई./दि.9 – राज्यपाल नियुक्त 12 विधायकों के मामले में महाविकास आघाडी को आज जबर्दस्त धक्का लगा, जब इस मामले को लेकर दायर की गई याचिका को मुंबई उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया. यह याचिका शिवसेना उबाठा के कोल्हापुर शहर अध्यक्ष सुनील मोदी द्वारा दायर की गई थी. जिन्होंने हाईकोर्ट द्वारा अपनी याचिका को खारिज किये जाने के बाद इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. इसके साथ ही शिवसेना उबाठा के पदाधिकारी सुनील मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि, इन दिनों न्यायीक प्रक्रिया में भाजपा के लोगों का हस्तक्षेप काफी बढ गया है.
वहीं दूसरी ओर इस फैसले के चलते अब महायुति की ओर से सुझाये गये 7 नये विधायकों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है. महायुति ने इससे पहले ही 7 नाम राज्यपाल के पास भेजे थे. वहीं अब जल्द ही शेष पांच नामों की भी महायुति की ओर से घोषणा किये जाने की उम्मीद है. जिसे लेकर सुनील मोदी ने कहा कि, महायुति की ओर से राज्यपाल नियुक्त विधायकों की नियुक्ति पर भी वे अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे.