महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मछली खाने के शौक पर लगेगी लगाम

पॉपलेट व सुरमई सहित 54 मछलियां होंगी थाली से गायब

* सरकार ने मच्छीमारी सहित खरीदी-विक्री हेतु मछलियों का आकारमान किया निश्चित
मुंबई /दि.14– सरकार ने पॉपलेट व सुरमई सहित 54 मछलियों का आकारमान निश्चित करते हुए निर्धारित आकारमान से कम रहने वाली मछलियों को पकडने और उनकी खरीदी-विक्री करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके चलते मछली खाने के शौकिनों के शौक पर अब कुछ हद तक लगाम लगेगी. साथ ही अब इस फैसले के नफे नुकसान को लेकर भी चर्चाएं होनी शुरु हो गई है.
बता दें कि, सुरमई, पॉपलेट, बोंबिल, सौदाला, कोलंबी व केकडा जैसे नामों को सुनकर ही मछली खाने के शौकिनों के मुंह में पानी छूटने लगता है. बाजार में जाने के बाद अथवा होटल में थाली के ऑर्डर देने के बाद मछली खाने के शौकिनों का पूरा ध्यान मछलियों के आकार की ओर रहता है और इसी आकारमान के आधार पर मछलियों के दाम तय होते है. परंतु अब इन्हीं मछलियों का आकारमान निर्धारित करते हुए सरकार ने उन मछलियों को पकडने तथा उनकी खरीदी-विक्री करने पर निबंध लगा दिए है. ताकि तय आकारमान से छोटी मछलियों को न पकडा जाए. उल्लेखनीय है कि, इस समय समुुद्र में पायी जाने वाली कई मछलियों की प्रजातियां लुप्त होने की कगार पर है. जिनका संवर्धन करने की दृष्टि से सरकार ने ठोस निर्णय लेने शुरु किए है. जिसके तहत यह तय किया गया है कि, निश्चित आकार से छोटी मछलियों की मच्छीमारी और खरीदी-विक्री बिल्कुल भी न की जाए.

Related Articles

Back to top button