गृह विभाग के उपसचिव कैलास गायकवाड को ईडी का समन्स
नागपुर/प्रतिनिधि दि.30 – ईडी ने अब राज्य के गृह विभाग के उपसचिव कैलास गायकवाड को समन्स भेजा है. गायकवाड ईडी कार्यालय में दाखिल होने की भी जानकारी है.
बता दें कि, अनिल देशमुख जब गृहमंत्री थे. उस समय पुलिस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग करते समय भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप सामने आया है. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग व्दारा लगाए गए 100 करोड वसूली के आरोप के बाद अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तिफा देना पडा था. इसके बाद उनके पीछे ईडी और सीबीआई पड गई. मनी लाँड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल देशमुख की संपत्ति पर छापामार कार्रवाई की. वहीं कुछ दिनों पहले इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने अनिल देशमुख के घर सहित अन्य संपत्तियों पर छापामार कार्रवाई की थी. फिर भी देशमुख अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए है. इसके बजाय उन्होंने न्यायालय में जाने का मार्ग चुना है. देशमुख ईडी के सामने पेश नहीं हुए है. फिर भी उनसे संबंधित व्यक्तियों की जांच ईडी ने शुरु की है. राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब की ईडी ने जांच की थी. वहीं आज गृह विभाग के उपसचिव कैलास गायकवाड को ईडी ने जांच के लिए बुलाया