अमरावतीमुख्य समाचार

परिचारिकाओं ने काली फीतियां बांधकर किया प्रदर्शन

जिले में मिला बेहतर प्रतिसाद

अमरावती/दि.१– महाराष्ट्र स्वास्थ्य सेवा परिचारिका संगठन के बैनर तले जिले की परिचारिकाओं ने आज काली फीतियां बांधकर प्रदर्शन किया. मंगलवार को जिला सामान्य अस्पताल, कोविड अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) सहित उपजिला अस्पताल धारणी एवं अन्य अस्पतालों के सामने परिचारिकाओं ने प्रदर्शन किया.
परिचारिकों के प्रदर्शन को बेहतर प्रतिसाद भी मिला.यहां बता दें कि परिचारिकाओं की अपनी मांगे है कि कोविड मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए परिचारिकाओं की भरती प्रक्रिया की जाए. वर्ष २००५ के बाद परिचारिकों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, पदोन्नति जोखिम भत्ता नियमित वेतन दिया जाए आदि मांगे की गई. मरीज सेवा प्रभावित ना करते हुए जनता को राहत देते हुए सरकार का निषेध जताते हुए काली फीतियां बांधकर शांतिपूर्वक आंदोलन किया गया. मांगों की दखल नहीं लेने पर ८ सितंबर से पूरे राज्य में कामबंद आंदोलन किया जाएगा. यह चेतावनी संदीप सानप ,अनंत वायझडे, सुजाता पवार,मीनाक्षी मेश्राम ने दी है.

Related Articles

Back to top button