महाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक निधी में दो करोड रूपये देने का विचार

डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने दी जानकारी

नासिक/दि.२ – इससे पहले विधायकों को विकास निधी के तहत 1 करोड रूपये प्रदान किये जाते थे तथा कोविड संक्रमण को देखते हुए विधायक निधी में इससे पहले ही 50 लाख रूपये की वृध्दि की गई थी. वहीं अब कोविड संक्रमण का सामना करते समय विविध साधनसामग्र्रीयों की आवश्यकता रहने के चलते इस निधी को 2 करोड रूपये किये जाने की मांग विधायकों द्वारा लगातार की जा रही है. जिस पर सरकार द्वारा सकारात्मक विचार किया जा रहा है. ऐसी जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजीत पवार द्वारा दी गई है.
नासिक जिले में कोरोना की स्थिति और खरीफ बुआई की समीक्षा करने हेतु आयोजीत बैठक में हिस्सा लेने के बाद डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, कोरोना पर मात करने हेतु सरकार द्वारा निधी आवंटन व खर्च के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है. जिसके तहत 15 वें वित्त आयोग की निधी को खर्च करने के लिए भी मान्यता दी गई है और कुछ काम सीएसआर फंड से करने हेतु कहा गया है. इसके अलावा महंगे इंजेक्शन व दवाईयों की आपूर्ति राज्य सरकार द्वारा किये जाने का निर्णय भी लिया गया है.

Back to top button