अमरावतीमुख्य समाचार

शक्ति कानून के लागू होने से भाजपा की मांग हुई पूरी

भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष शिल्पा चौधरी ने किया राज्य सरकार का अभिनंदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – विगत लंबे समय से छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अन्याय व अत्याचार लगातार बढ रहे थे और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी थी. जिसके चलते भाजपा द्वारा आंध्रप्रदेश में लागू हुए दिशा कानून की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी महिलाओं की सुरक्षा हेतु कडा कानून लागू करने की मांग की जा रही थी और राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में शक्ति कानून को लागू करते हुए भाजपा सहित राज्य की महिलाओं द्वारा की जानेवाली इस मांग को पूरा कर दिया है. जिसके लिए महाराष्ट्र सरकार अभिनंदन की पात्र है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. शिल्पा चौधरी पाचघरे द्वारा किया गया है.
यहां जारी विज्ञप्त में शक्ति कानून विधेयक पारित करने हेतु राज्य सरकार का अभिनंदन करते हुए शिल्पा चौधरी पाचघरे ने कहा कि, विगत लंबे समय से समूचे महाराष्ट्र में चांदा से लेकर बांदा तक महिलाओं के खिलाफ अन्याय व अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही थी. जिन्हें रोकने व नियंत्रित करने हेतु महाराष्ट्र में कडे कानून की जरूरत महसूस की जा रही थी. इस हेतु भाजपा विगत लंबे समय से महाराष्ट्र में भी आंध्रप्रदेश के दिशा कानून की तर्ज पर कोई सख्त कानून लागू करने की मांग कर रही थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. यह कानून अमल में आ जाने के बाद लोगों में महिला अत्याचार की घटनाओं को लेकर काफी हद तक भय रहेगा और ऐसे मामले घटेंगे.

Back to top button