जिप की स्थायी सभा में उठा घरकुलों का मुद्दा
जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार
-
कहा लाभार्थियों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – स्थानीय जिला परिषद के सभागार में आज गुरुवार को जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख की अध्यक्षता में स्टैंडिंग की सभा आयोजित की गई. इस स्टैंडिंग सभा में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों को मिलने वाले घरकुल लाभ का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. इसी मुद्दे को लेकर स्टैंडिंग की सभा भी गरमाई नजर आयी.
यहां बता दें कि जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के पास अनेक घरकुल लाभार्थियों ने शिकायतें दर्ज कराई थी कि उनकों घरकुल का लाभ पाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. यहीं नहीं तो कुछ लाभार्थियों ने यह भी बताया कि घरकुल का लाभ दिलवाने के लिए ग्रामपंचायत के ग्रामसेवक उनसे पैसे भी वसूल रहे है. वहीं एक ऐसी भी शिकायत जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख को मिली थी कि एक ग्रामपंचायत के 65 लोगों के लाभार्थियों के नाम भी हटाये जाने की जानकारी दी गई थी. इसके बाद स्टैंडिंग की बैठक में जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने घरकुल के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए संबंधित अधिकारी और सदस्यों को जमकर फटकार लगाई. स्टैंडिंग बैठक में बबलू देशमुख ने कहा कि ग्रामीण लाभार्थियों को घरकुल मंजूर कराया गया हेै. उनको घरकुल का लाभ दिलवाना हम सभी का कर्तव्य है. लाभार्थियों को घरकुल का लाभ दिलवाने में कोताई बरतने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. वहीं घरकुल के नाम पर लाभार्थियों से पैसे वसूलने वाले ग्राम सेवकों के खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में जिप के सदस्य सहित पदाधिकारी मौजूद थे.