अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मविआ में सीट बंटवारे का मामला अधर में, महायुति ने 182 सीटों पर प्रत्याशी किये घोषित

मुंबई/दि.23 – अब 15 वीं विधानसभा हेतु चुनाव होने में केवल 27 दिनों का समय बचा हुआ है और आज से ठीक एक माह बाद 23 नवंबर को चुनावी नतीजे भी घोषित हो जाएंगे. लेकिन इसके बावजूद राज्य के प्रमुख विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी द्वारा अब तक अपना एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. जबकि, सत्ताधारी गठबंधन महायुति में शामिल भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) व राकांपा (अजीत पवार गुट) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के साथ ही महायुति के 182 सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित हो गये है. ऐसे में अब सभी का ध्यान इस बात की ओर लगा हुआ है कि, आखिर महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे का मुद्दा कहा पर लटका हुआ है और मविआ द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आखिर कब की जाएगी.
बता दें कि, महायुति की ओर से घोषित 182 प्रत्याशियों के नामों की सूची में भाजपा के 99, शिंदे गुट वाली शिवसेना के 45 व अजीत पवार गुट वाली राकांपा के 38 प्रत्याशियों के नामों का समावेश है. वहीं शेष 106 सीटों पर महायुति की ओर से प्रत्याशी घोषित किये जाने की प्रतिक्षा की जा रही है, जबकि महाविकास आघाडी ने राज्य के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से अब तक एक भी सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है. साथ ही अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि, मविआ में शामिल घटक दलों में से किस घटक दल के हिस्से में कितनी सीटें दी जा रही है.
वहीं इस बीच शिवसेना उबाठा के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बताया कि, आज देर शाम मविआ में शामिल तीनों घटक दल के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो सकती है. जिसके बाद आज रात या कल सुबह मविआ के तीनों घटक दलों द्वारा राज्य के सभी 288 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये जाएंगे.

Related Articles

Back to top button