अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रहार को जगह देने का जनता दल ने किया विरोध

मंत्रालय के समक्ष अनशन करने की चेतावनी भी दी

मुंबई ./दि.26- मंत्रालय के पास जनता दल (सेक्यूलर) के पार्टी कार्यालय की 700 स्क्वे. फीट जगह प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यालय हेतु आवंटित किए जाने के निर्णय पर जनता दल के नेताओं ने अपनी तीव्र आपत्ति जताई है. साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि, यदि राज्य सरकार द्बारा इस फैसले को बदला नहीं जाता है, तो पार्टी के नेता मंत्रालय के समक्ष अनशन पर बैठेंगे.
बता दें कि, वर्ष 1962 में जनता दल को पार्टी कार्यालय के लिए मंत्रालय के पास 909 चौ. फीट जगह दी गई थी. उक्त जगह प्रहार जनशक्ति पार्टी को अपना पार्टी कार्यालय खोलने हेतु मिलने की मांग विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर की थी. जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर विगत दिनों ही सरकारी निर्णय जारी किया और कल शुक्रवार 25 अगस्त को सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ने जगह की नापजोख करते हुए अपनी कार्रवाई प्रारंभ की. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही जनता दल सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगवडा ने सीएम शिंदे को पत्र लिखकर कहा है कि, उनकी पार्टी का कार्यालय किसी अन्य को न दिया जाए तथा इस संदर्भ में सरकार द्बारा लिए गए फैसले को तुरंत बदला जाए. अन्यथा पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीपतराव शिंदे, प्रा. शरद पाटिल व गंगाधर पटने सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाथाभाउ शेवाले व प्रभाकर नारकर द्बारा मंत्रालय के सामने आमरण अनशन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button