ऋतिक का ‘मर्डर’ कर मंगलधाम में छिपे थे हत्यारे
मामला लुंबिनी नगर में दिनदहाडे युवक की हत्या का
-
एक्सप्रेस हाईवे से अकोला की ओर भागने वाले थे
-
कुछ ही घंटो में सभी 6 हत्यारों को दबोचा पुलिस ने
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में पिछले कुछ दिनों से हत्या जैसी संगीन घटनाएं लगातार घटीत हो रही है. हर हफ्ते किसी न किसी थाना क्षेत्र में हत्या की घटनाएं अथवा कातिलाना हमले हो रहे है. कल दिनदहाडे शहर के संजय गांधी नगर नं.2 के पास लुंबिनी नगर परिसर में एक युवक की दिनदहाडे हत्या की. 4 वर्ष पहले हुए विवाद के बाद दोनों में बार बार खटके उड रहे थे. उसी के चलते ऋतिक बेलेकर नामक युवक को 6 युवकों ने दिनदहाडे चाकू से घौंप कर उसी के घर में मौत के घाट उतारा. ऋतिक की हत्या करने के बाद 6 में से 4 हमलावर लुंबिनी नगर से छत्री तालाब परिसर से आगे मंगलधाम परिसर में जाकर छिपे थे. वहां मुरुम उत्खनन से निर्माण हुए गड्ढे में छिपकर हत्यारे अंधेरा पडने की राह देख रहे थे. अंधेरा पडते ही एक्सप्रेस हाईवे से कोई वाहन पकडकर वे अकोला की ओर भागना चाहते थे, लेकिन फे्रजरपुरा पुलिस की कार्यतत्परता ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया और मंगलधाम से 4 हत्यारों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. वहीं 2 हत्यारों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया. इस तरह कुछ ही घंटों में सभी 6 हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिये.
ऋतिक बेलेकर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपियों में अक्षय उत्तम शिंदे (19), राज गोपाल मुधोलकर (20), मंगेश निरंजन पवार (22), निलेश घनश्याम पवार (19), पवन चौधरी (19, सभी वडारपुरा निवासी), व अन्य एक नाबालिग इस तरह 6 आरोपियों का समावेश है. यह सभी 6 आरोपी लुंबिनी नगर परिसर के निवासी है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में नवरात्रि महोत्सव के दौरान गरभा खेलते समय ऋतिक बेलेकर व राज गोपाल मुधोलकर के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद यह दोनों एक दूसरे को कट्टर दुश्मन समझते थे. इस घटना के बाद इन दोनों के बीच कई बार विवाद हो रहा था. कल मंगलवार को दोपहर इन दोनों के बीच फिर एक बार विवाद हुआ. मृतक ऋतिक और आरोपियों ने गालिगलोैच करते समय एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी है. उसके बाद ऋतिक खाना खाने अपने घर चला गया और इधर राज मुधोलकर ने अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत कर ऋतिक बेलेकर के घर पर हमला बोल दिया. उसका दरवाजा खटखटाया तब ऋतिक जैसे ही बाहर निकला, घर के आंगन में ही उसके सिने में चाकू से हमला किया. हमले में ऋतिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस बाबत जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और आरोपियों की तलाश श्ाुरु की. पुलिस ने मृत ऋतिक के भाई रोशन निलकंठ बेलेकर की शिकायत पर यह मामला दफा 302, 143, 147, 148, 149, 294, 323, 506 के तहत दर्ज किया है. हत्याकांड के बाद कुछ ही घंटों में सभी 6 आरोपियों को दबोचने में पुलिस सफल हुई है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, उपायुक्त शशिकांत सातव, एसीपी डुबरे के मार्गदर्शन में फे्रजरपुरा के थानेदार पुंडलिक मेश्राम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.