अमरावतीमुख्य समाचार

राजस्थानी हितकारक मंडल की आमसभा संपन्न

समाज से संबंधीत विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – विदर्भ क्षेत्र के सबसे पुराने सामाजिक संगठन राजस्थानी हितकारक मंडल की आमसभा गत रोज रविवार 22 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे आयोजीत की गई थी. राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष तथा दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजीत इस आमसभा में राजस्थानी समाज से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के साथ-साथ आगामी एक वर्ष के दौरान किये जानेवाले कामों के नियोजन पर विचार-विमर्श किया गया.
स्थानीय वालकट कंपाउंड परिसर स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन के सभागार में आयोजीत इस आमसभा के प्रारंभ में सभी उपस्थितों का स्वागत करने के साथ ही विगत एक वर्ष के दौरान दिवंगत हुए समाज बंधुओं को भावपूर्ण श्रध्दांजलि दी गई. पश्चात सचिव रामेश्वर गग्गड ने विगत आमसभा का अहवाल वाचन करने के साथ-साथ सालाना खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. जिसे अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अनुमति से मान्य किया गया. पश्चात राजस्थानी हितकारक मंडल में अधिक से अधिक समाजबंधुओं को जोडने हेतु सदस्यता पंजीयन अभियान शुरू करने, राजस्थानी हितकारक मंडल की वेबसाईट बनाने, राजस्थानी भवन के निर्माण हेतु सरकारी जमीन प्राप्त करने हेतु जिला पालकमंत्री से मुलाकात करने, तहसील स्तर पर शाखा व समितियों का गठन करते हुए तहसील प्रतिनिधि की नियुक्ति करने, राजस्थानी महिला मंडल व राजस्थानी नवयुवक मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन करने तथा राजस्थानी समाज के विवाहयोग्य बच्चों के वैवाहिक संबंधों व रिश्तों के लिए एक प्लेटफार्म बनाते हुए उस पर विवाहयोग्य बच्चों का बायोडाटा बुलाने जैसे विषयों पर पूरे विस्तार के साथ चर्चा की गई एवं इस दिशा में किये जानेवाले कामों की रूपरेखा बनाने और नियोजन करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में चर्चा पश्चात धामणगांव रेल्वे हेतु बंकटलाल राठी, चांदूर रेल्वे हेतु कमलकिशोर मालाणी, मोर्शी हेतु डॉ. नंदकिशोर भूतडा, अचलपुर व परतवाडा हेतु विजय अग्रवाल, सुरेश जैन व आनंद मालपानी को तहसील स्तर पर संस्था की नई शाखा शुरू करने का जिम्मा सौंपा गया. साथ ही समन्वय की जिम्मेदारी श्रीकिशन व्यास पर सौंपी गई. साथ ही राजस्थानी हितकारक मंडल की वेबसाईट बनाने हेतु अजय मंत्री व संजय राठी को बतौर संयोजक जिम्मा सौंपा गया. साथ ही राजस्थानी युवक मंडल व राजस्थानी महिला मंडल के कार्यकारिणी के गठन हेतु संजय राठी, राजेश मित्तल, नितेश पांडे, घनश्याम वर्मा व अमीत मंत्री को जिम्मेदारी दी गई. इसके अलावा ऐन समय पर चर्चा हेतु आये विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए आगामी समय में विदर्भ स्तरीय राजस्थानी गीत प्रतियोगिता आयोजीत करने पर विचार-विमर्श किया गया.
इस बैठक में सर्वश्री पुरूषोत्तम मूंधडा, आनंद मालाणी, खुशाल जोशी, अमित मंत्री, कमलकिशोर मालाणी, शरद कासट, रामप्रकाश गिल्डा, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, देवदत्त जोशी, मनोहर उपाध्याय, गोपाल झंवर, राजेश मित्तल, राम गग्गड, कमलकिशोर सोनी, विजय अग्रवाल, सुरेश साबू, सुरेश रतावा, उमेश चांडक, गौरव लुणावत, सुरेश जैन, श्रीकिसन व्यास, संजय राठी, हुकुमीचंद खंडेलवाल, मनोज नावंदर, जयप्रकाश गट्टाणी, घनश्याम वर्मा, नितेश पांडे, बंकटलाल राठी व अजय मंत्री सहित अनेकों राजस्थानी समाज बंधू उपस्थित थे. आमसभा में संचालन व आभार प्रदर्शन सचिव रामेश्वर गग्गड द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button