विदर्भ में सबसे कम कोरोना संक्रमित वाशिम जिले में
अमरावती सहित अकोला व बुलडाणा में फिर बढ रहीं संक्रमितों की संख्या

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – दीपावली के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की संभावना जतायी जा रहीं है और अब विदर्भ में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में दुबारा उछाल देखा जा रहा है, लेकिन वाशिम जिले में कोरोना का संक्रमण दर काफी कम दिखाई दे रहा है.
बता दें कि, विदर्भ में पहली बार कोरोना संक्रमण का प्रवेश होने पर नागपुर सहित अकोला व बुलडाणा जिले कोरोना के लिहाज से हॉटस्पॉट साबित हुए थे. जिसके बाद अमरावती, यवतमाल व वाशिम जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती गयी. पश्चात अक्तूबर माह के बाद संक्रमितों की संख्या में कमी आनी शुरू हुई, लेकिन अब दीपावली के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने लगी है. इस समय नागपुर के साथ ही भंडारा, चंद्रपुर व गोंदिया इन जिलों में कोरोना संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है, वहीं पश्चिम विदर्भ के अमरावती, अकोला व बुलडाणा जिलों में भी संक्रमितों की संख्या बढनी शुरू हो गयी है. जिसकी वजह से अब एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है, लेकिन राहतवाली बात यह है कि, वाशिम जिले में दूसरी बार कोरोना संक्रमण को लेकर हालात स्थिर है.
विदर्भ में इस समय कोरोना के 12 हजार 420 एक्टिव पॉजीटिव मरीज है. जिसमें से सर्वाधिक 3 हजार 839 मरीज नागपुर जिले में है. किंतु यदि कुल मरीजों का विचार किया जाये तो भंडारा जिले में एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का प्रमाण सर्वाधिक 10.09 प्रतिशत है.
ऐसी है विदर्भ में कोरोना की स्थिति
जिला कुल पॉजीटिव एक्टिव पॉजीटिव
अमरावती 18261 1022
यवतमाल 11953 548
बुलडाणा 11929 850
अकोला 9277 635
वाशिम 6054 86
नागपुर 112350 3839
चंद्रपुर 19547 178
गोंदिया 12113 1095
भंडारा 10819 1092
वर्धा 7999 762
गडचिरोली 7196 711