अमरावतीमुख्य समाचार

बहुप्रतीक्षित इर्विन से बियाणी मार्ग का बदलेगा चेहरामोहरा

विधायक सुलभा खोडके की जिलाधिकारी से चर्चा

  • खनीज विकास निधि में होगा सडक काँक्रिटीकरण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – शहर के नागरिकों को सुरक्षित यातायात व दुर्घटना रहित आवागमन की सुविधा के लिए विधायक सुलभा खोडके ने रस्ते विकास की मुहिम शुरु की है. जिससे पिछले सालभर से अमरावती शहर के मुख्य रास्तों के साथ ही अंतर्गत सडके तथा शहर से जाने वाले राज्य मार्ग व जिला मार्ग भी दर्जेदार काँक्रिटीकरण में तब्दील हो रहे है. सडकों को नई चमक आने से शहर का सौंदर्य निखर रहा है. किंतु शहर के इर्विन चौक से बियाणी चौक इस काफी चहलपहल वाले व सभी प्रकार की यातायात के लिए एक पर्याय रह चुके रास्ते के काँक्रिटीकरण को लेकर कुछ समस्याएं निर्माण हुई थी. इस संबंध में सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर विधायक सुलभा खोडके ने इर्विन चौक से बियाणी चौक तक रास्ते के लिए निधि की उपलब्धता को लेकर पर्याय तलाश किया. इस रास्ते के काँक्रिटीकरण के लिए खनीज विकास निधि अंतर्गत निधि उपलब्ध करने की मांग विधायक सुलभा खोडके ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की.
इस समय विधायक सुलभा खोडके ने जिलाधिकारी से चर्चा करते हुए कहा कि इर्विन चौक से बियाणी चौक यह रास्ता काफी चहलपहल वाला है. इस रास्ते से सभी प्रकार की यातायात दिखाई देती है. इस मार्ग पर शाला-महाविद्यालय, लोक वसाहत, विशेषकर शासकीय कार्यालय है. जिससे अधिकांश विद्यार्थी, शासकीय कर्मचारी तथा कार्यालयीन कामकाज के लिए जाने वाले लोगों की भीड इसी मार्ग पर देखी जाती है. आगे यह सडक विद्यापीठ तक और उसके आसपास के गांवों तक जोडे जाने से ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आने वाले लोगों की भीड भी इसी मार्ग पर रहती है जिलाधिकारी ने चर्चा के दौरान बताया कि इर्विन चौक से बियाणी चौक की सडक यह गौण खनीज विकास निधि अंतर्गत आती है. इसके लिए तकरीबन 12 करोड रुपए का खर्च आता है. इसमें 5 करोड के खर्च से मुख्य सडक व शेष निधि से फुटपाट व ड्रेन के काम करने का नियोजन रहता है. इस कारण इस काम के लिए विविध चरणों में निधि उपलब्ध कर देंगे, इस तरह का विश्वास जिलाधीश शैलेश नवाल ने दिलवाया. इस समय सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एसपी थोटांगे, उपविभाग नंबर 2 के सहायक अभियंता श्रेणी-1 एन.आर.देशमुख, एस.खोडके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button