जय ट्रेडर्स में सेंध लगाने वाला 24 घंटे में गिरफ्तार
आकाश मोकले से 63 हजार का माल जब्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – स्थानीय सक्करसाथ स्थित जय ट्रेडर्स में परसो रात के दौरान अज्ञात चोरों ने शटर झुकाकर तेल के पिपे चुराए थे. इस मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले आकाश साबसिंग सागर (मोकले) को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उसके पास से सोयाबीन तेल के 24 पिपे, 5 किलो की 3 कैन, राईस ब्रांड तेल की 5 किलो की 1 कैन इस तरह कुल 63 हजार 930 रुपए का माल जब्त किया. जबकि उसका एक साथी फरार बताया जाता है.
सक्करसाथ स्थित होलसेल मर्चंट जय टे्रडर्स के प्रतिष्ठान का शटर तोडकर 42 हजार 312 रुपयों का माल चुरा लिया. महेश नगर के दुर्वांकुर सोसायटी निवासी सुधीर जयकिसन सोमानी ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि 22 जून को 7 बजे वे दुकान बंद कर घर गए थे. कल सुबह जब उन्होंने दुकान खोला तो शटर टूटा हुआ था. उन्होंने दुकान खोलकर देखा तो 1 किलो सोयाबीन तेल के 12 बॉक्स, सोयाबीन तेल के 15 लीटर के 4 पीपे और सोयाबीन के 2 डिब्बे, मदर डिलायट के 2 डिब्बे इस तरह कुल 75 हजार 412 रुपयों का माल चुरा लिया था. यह मामला पुलिस ने दफा 461, 380 के तहत दर्ज किया था. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, एसीपी भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गजानन तामटे, पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी वडसने, नायब पुलिस सिपाही मंगेश भेलाये, सिपाही नाजीमोद्दीन सैय्यद, मंगेश हिवराले, सागर कबाडे आदि ने की.