कारंजा के नगराध्यक्ष व मुख्याधिकारी रास्ते पर ही भीड गए
दोनों की फ्री स्टाईल का वीडियो वायरल
वाशिम/प्रतिनिधि दि.2 – वाशिम जिले की कारंजा लाड नगर पालिका के मुख्याधिकारी और नगराध्यक्ष के बीच सरेआम रास्ते पर फ्री स्टाइल मारपीट होेने की घटना घटीत हुई. कारंजा नगर परिषद के मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर और नगराध्यक्ष शेषराव धोटे के बीच शाब्दीक विवाद के बाद फ्री स्टाइल मारपीट हुई. कल सोमवार शाम के दौरान कारंजा शहर के मंगरुलपीर रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने यह घटना हुई तब उपस्थितों ने मध्यस्थता कर विवाद निपटाया.
मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर यह कुछ दिन वैद्यकीय अवकाश पर थे. वे कल सोमवार 1 मार्च से ड्युटी पर ज्वाईंन हुए. कोरोना के दौरान जमावबंदी के चलते शहर की सुव्यवस्था अबाधित रखने की जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की है. शाम 5 से सुबह 6 बजे तक यहां कर्फ्यू है. मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर कल 1 मार्च की शाम अपनी ड्युटी निभा रहे थे तब पेट्रोल पंप के पास रसवंती व एक होटल व्यवसायी दुकान बंद करने का समय शाम 5 बजे रहते हुए भी शाम 6 बजे तक दुकानें शुरु रखते हुए उन्हें दिखाई दिया. जिससे उनपर कार्रवाई करने की प्रक्रिया मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर और कोेरोना दल प्रमुख राहुल सावंत व कर्मचारी कर रहे थे. उस समय नगराध्यक्ष शेषराव ढोके वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि अमीरों पर कार्रवाई न करते हुए गरीबों पर कार्रवाई क्यो कर रहे हो. इस समय शासकीय काम में बाधा निर्माण करने कोे लेकर मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर व ढोके के बीच शाब्दीक विवाद हुआ. साथ ही वे एक दूसरे पर टूट पडे. इस संदर्भ का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर नगराध्यक्ष व मुख्याधिकारी के बीच हुई फ्री स्टाइल का वीडियो वायरल होने के बाद तहसील में यह चर्चा का विषय बन चुका है.