अमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी शहर झेल रहा डेंगू का दंश

नगर परिषद प्रशासन उपाययोजना करने में विफल

मोर्शी/दि.१७ – मोर्शी शहर में डेंगू बीमारी ने कहर बरपाकर रखा हुआ है. शहर के अनेक वार्डों में घर-घर में डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज पाए जा रहे है. जिससे परिसर में सनसनी मच गई है. शहर में सफाई का अभाव व मच्छरों की उत्पत्ति के चलते बीमारियों को न्यौता मिलने का रोष जताते हुए संतप्त नागरिकों ने बीते सप्ताह में मोर्शी नगर परिषद पर मोर्चा भी निकाला था. लेकिन नगर परिषद प्रशासन की ओर से आवश्यक उपाययोजना करने पर ध्यान नहीं दिया गया है.
यहां बता दें कि मोर्शी शहर में डेंगू के मरीज तेजी से सामने आ रहे है. लेकिन बीमारी पर नियंत्रण पाने हेतू उपाययोजना करने के लिए प्रशासन विफल दिखाई दे रहा है. बीते सप्ताह में शहर के त्रिमूर्तिनगर में १२ मरीज डेंगू की चपेट में आए थे. बावजूद इसके नगर परिषद प्रशासन की ओर से उपाययोजनाओं को लेकर प्रभावी अमंल नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते शहर के प्रत्येक वार्ड के घर-घर में डेंगू बुखार पीड़ित मरीज पाए जा रहे है. वहीं बीमारियों के रोकथाम के लिए नगर परिषद की ओर से महीने में एक बारगी छिड़कांव किया जा रहा है. नगर परिषद मुख्याधिकारी व स्वास्थ्य विभाग ने इस गंभीर समस्या पर ध्यान देकर नालियों की साफ सफाई व छिड़कांव करने की मांग प्रभाग क्रमांक एक के निवासी विजय भलावी, संजय गव्हाणे, अमर जाधव, नत्थूजी भलावी, मनोहर खवले, संजय नंदनवार, अजय देऊलकर, वसंतराव गाडबैल, राजेश कोलकर, मोहन वागजाडे, सूरज काकपुरे, योगेश सोनोने, भूषण सोनोणे, नीलेश नागोसे सहित अन्यों ने की है.

Related Articles

Back to top button