वाल्मिकी समाज के पदाधिकारियों के नाम तय
29 अक्तूबर को बावनी पंचायत की सहमति से होगी पगडी की रस्म
अमरावती/दि.16 – स्थानीय वाल्मिकी समाज की महानगर कार्यकारिणी का आगामी दिनों में गठन किया जाना है. जिसके लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले वाल्मिकी समाजबंधुओं के नाम पदाधिकारी के तौर पर तय कर लिए गए है. जिनकी पगडी की रस्म का कार्यक्रम बावनी पंचायत की सहमति से आगामी 29 अक्तूबर को समारोहपूर्वक किया जाएगा. इन गणमान्यों के नामों पर विचार विमर्श करने हेतु हाल ही में सुयोग मंगल कार्यालय में चर्चा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित गणमान्यों की सहमति से समाज के 20 वाल्मिकी समाजबंधुओं के नाम समाज की महानगर कार्यकारिणी के लिए तय किए गए, जिन्हें आगामी 29 अक्तूबर को औरंगपुरा स्थित श्री गुरुनानक मंदिर में सुबह 11 बजे बावनी पंचायत की सहमति के साथ पदग्रहण कराते हुए सम्मान की पगडी पहनाई जाएगी.
विगत दिनों सुयोग मंगल कार्यालय में आयोजित बैठक में जिन समाजबंधुओं के नाम तय किए गए. उनमें औरंगपुरा से मोहन जाधव (जमदार), शिवदास बेंदुले (जमदार), दिपक चावरे (सहायक जमदार) व संजय चंडाले (चौधरी), मसानगंज से सतीश संकत (पटेल) व चिमन गोहर (चौधरी), लक्ष्मीनगर से लक्षु जायदे (जमदार), सुनील बागडेे (जमदार) व अशोक छापरवाल (मुनसब), मसानगंज से सुभाष काकडे (जमदार) व अन्नु संकत (जमदार), औरंगपुरा से राजेश डेंडूले (ख. जमदार), पुनम चावरे (पटेल), तिलक ढेंढवाल (जमदार), विजू गोहर (जमदार), नरु चावरे (मुनसब), सागर मर्दाने (जमदार), संदीप चावरे (जमदार) व अजय डेंडवाल (छडीदार) तथा मसानगंज से रवि बोयत (छडीदार) का समावेश है. इन सभी समाजबंधुओं की पगडी की रस्म का कार्यक्रम बावनी पंचायत की सहमति से आगामी 29 अक्तूबर को होने जा रहा है. जिसमें सभी वाल्मिकी समाजबंधुओं से उपस्थित रहने का आवाहन बाल्मिकी समाज द्बारा किया गया है.