अमरावतीमुख्य समाचार

जरूरतमंद लोगों को मिल रहा योजना का लाभ

जिले में अब तक साडेतीन लाख से अधिक शिवभोजन थालियों का वितरण

  • पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी

अमरावती/दि.२०- कोरोना प्रतिबंध के लिए जारी किए गए लॉकडाऊन के बाद में जरूरतमंद लोगों के लिए शिवभोजन थाली के दर पांच रुपए किए गए. इसी तरह योजना अंतर्गत जिले में थालियों की संख्या अढाई हजार प्रतिदिन बढ़ायी गई. जिसके तहत अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक थालियों का वितरण किया गया है. गरीब, वंचित व जरूरतमंद बंधूओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
यह योजना जरूरतमंदों के लिए आधार साबित हुई है. इस आशय की जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी. लॉकडाउन के दौर में जरूरतमंद लोगों को भोजन के लिए तरसना ना पड़े इसके लिए योजना की थाली का मूल्य प्रति थाली पांच रूपए की गई. बाजार समिति, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्थित उपहारगृहों में यह थाली उपलब्ध कराकर दी गई. चिखलदरा तहसील के चुरणी जैसे स्थल का भी इसमें समावेश किया गया है. जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल टाकसाले ने बताया कि जिले में शिवभोजन योजना अंतर्गत २२ केंद्र कार्यरत है.
परतवाडा के अनिल उपहारगृह व कृषि उपज बाजार समिति के ज्ञानेश्वरी उपहारगृह, धामणगांव रेलवे के भगतसिंह चौक के गणेश भोजनालय, अंबिका भोजनालय, तिवसा तहसील के तलेगांव ठाकुर के गोदावरी महिला बचत समूह, दर्यापुर बस स्टॉप नजदीक के गोपाल होटल व कृषि मंडी नजदीक के प्रसाद उपहारगृह, धारणी बस स्टॉप नजदीक के गुरुकृपा भोजनालय, नांदगांव खंडेश्वर के चवहाले शाही भोजनालय व बस स्टॉप नजदीक के राणा उपहारगृह, चांदूरबाजार बस स्टॉप नजदीक के राहुल बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था, चांदूररेलवे के राजश्री फैमिली गार्डन में शिवभोजन थाली उपलब्ध है. इसी तरह अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय परिसर के महालक्ष्मी उपहारगृह, जिला सामान्य अस्पताल आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल उपक्रम, कृषि उपज बाजार समिति के शेतकरी भोजनालय, एसटी उपहारगृह, सरोज चौक के महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटीव कन्झूमर्स फेडरेशन उपक्रम, भातकुली बस स्टॉप नजदीक के साईं योगी फैमिली गार्डन उपहारगृह, अंजनगांवसुर्जी में समता भोजनालय, वरूड़ के बस स्टॉप के पीछे यशवंत महिला कैटरर्स, मोर्शी में बस स्टॉप के सामने यशवंत महिला कैटरर्स आदिवासी बचत समूह और चिखलदरा तहसील के चुरणी में स्व. हरीराम बाबूलाल बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था में भी थाली उपलब्ध है. इस शिवभोजन थाली का उपयोग जरूरतमंद लोग उठा रहे है.

Related Articles

Back to top button