शराब पीने के लिए बुलाकर पडोसी की हत्या

शव को चादर में लपेटकर घर में ही छिपाया

मुंबई/दि.13 – देश की आर्थिक राजधानी रहने वाले मुंबई शहर में विगत कुछ दिन दिनों में एक के बाद एक सनसनीखेज अपराधिक वारदातें घटित हो रही है. वहीं अब मुंबई में एक डिलेवरी बॉय ने अपने पडोसी के साथ हुए विवाद के चलते पहले तो उसे अपने घर में शराब पीने के लिए बुलाया और फिर उसकी हत्या करते हुए उसके शव को चादर में लपेटकर उसके ही घर में ले जाकर छिपा दिया. पश्चात पडोसी के घर से भयानक दुर्गंध फैलने की वजह से इस मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने जेम्स पॉल कानारन नामक डिलेवरी बॉय को हिरासत में लिया. शाहु नगर पुलिस द्बारा मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button