अमरावतीमुख्य समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने दी नई तारीख

सांसद राणा के जाति प्रमाणपत्र का मामला

  • अब 1 अक्तूबर को होगी सुनवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – मुंबई हाईकोर्ट द्वारा जाति प्रमाणपत्र एवं जाति वैधता प्रमाणपत्र को फर्जी साबित करते हुए सुनाये गये फैसले के खिलाफ सांसद नवनीत राणा द्वारा दायर की गई अर्जी पर सुनवाई करने हेतु सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्तूबर की नई तारीख तय की है. बता दें कि, इस मामले में आज गुरूवार 2 सितंबर को ही सुनवाई होनी थी. किंतु गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में केवल 2 बजे तक ही कामकाज चला और 2 बजे के बाद सुनवाई हेतु रखे गये सभी मामलों को आगे मुलतवी कर दिया गया. ऐसे में सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए 1 अक्तूबर की तारीख तय की गई है.

Back to top button