राज्य में अगले चार दिन होगी मूसलाधार बारिश
बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ पानी बरसने का अनुमान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – इस समय बंगाल के उपसागर में तैयार हुए कम दबाववाले क्षेत्र की वजह से वातावरण में बदलाव हो रहा है. इसकी वजह से विगत कुछ दिनों से राज्य में कई स्थानों पर लगातार हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो रही है. वहीं अब मौसम विभाग द्वारा आगामी चार दिनों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 12 घंटों के दौरान बंगाल की खाडी में तैयार हुए कम दबाववाले क्षेत्र के और अधिक तीव्र होने तथा अगले 48 घंटे में उडीसा के तटिय क्षेत्रों की ओर बढने की संभावना है. जिसकी वजह से अगले चार-पांच दिनों तक राज्य में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ बारिश होने का पूरा अंदेशा है. स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों के दौरान राज्य के अन्य हिस्सों के साथ ही विदर्भ क्षेत्र में भी तूफानी बारिश हो सकती है.