राज्य में 108 रुग्णवाहिका की संख्या दोगुनी बढेगी
नवजात शिशु के लिए विशेष एम्बुलेंस का समावेश
छत्रपति संभाजी नगर दि. 23– राज्य के नागरिकों के लिए 108 रुग्णवाहिका जीवनदायनी साबित हुई है. एडवांस लाइफ सपोर्ट, बेसिक लाइफ सपोर्ट और बाइक एम्बुलेंस आदि सेवा दी जाती है. इस सेवा में नवजात बालको के लिए विशेष रुग्णवाहिका और बोट (नाव) एम्बुलेंस का समावेश किया गया है. वर्तमान स्थिति में 937 एम्बुलेंस राज्य के विविध क्षेत्र में कार्यरत है. अब आगामी समय में 1756 एम्बुलेंस राज्य के विविध परिसर में सेवा देने वाली है.
पिछले 10 साल में राज्य के करोडों नागरिकों ने इस सेवा का लाभ लिया है. अनेक नवजात बालकों का जन्म भी रुग्णवाहिका में हुआ है. इस कारण 108 रुग्णवाहिका सेवा राज्य के नागरिकों के लिए जीवनदायनी साबित हुई है. समुद्र और नदियोें में डूबकर मृत्यु होने वाले नागरिकों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए नई 36 नाव एम्बुलेंस विविध समुद्र किनारे व नदी के तट पर तैनात होने वाली है. साथ ही नवजात शिशु के लिए 25 रुग्णवाहिका आने वाली है. रुग्णवाहिका की संख्या बढने से 108 क्रमांक पर कॉल करने के बाद रूग्ण वाहिका का प्रतिसाद देने का समय कम होनेवाला है. विशेष यानी द्रूतगति से एम्बुलंस घटनास्थल पहुंचनेवाली है. 10 वर्ष पूर्व 108 एम्बुलंस शुरू करने के लिए निविदा निकाली गई थी. इसका पूरा निवेश और खर्च शाासन की तरफ से किया गया था. नई निविदा के मुताबिक 51 फीसद निवेश खर्च सेवा आपूर्ति करनेवाली संस्था को करना पडेगा. इस कारण यह निविदा 10 साल के लिए निकाली गई है. 108 एम्बुलंस के लिए वर्तमान स्थिति में प्रतिमाह 33 करोड रूपए शासन को खर्च करना पडता है. संख्या बढने पर प्रतिमाह 63 करोड रूपए शासन को खर्च करना पडेगा. कुल मिलाकर अतिरिक्त 30 करोड रूपए प्रतिमाह शासन को खर्च करना पडेगा.
* वर्तमान स्थिति में एम्बुलेंस की संख्या
एडवांस लाईफ सपोर्ट 233
बेसिक लाईफ सपोर्ट 704
बाइक एम्बुलंस 033
* नई बढनेवाली एम्बुलंस की संख्या
एडवांस लाईफ सपोर्ट 022
बेसिक लाईफ सपोर्ट 570
बाइक एम्बुलंस 163
नवजात शिशु के लिए 025
नाव एम्बुलंस 036