अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामीण में कोरोना संक्रमितों की संख्या ४ हजार के मुहाने पर

  • अब तक ३ हजार ९८३ संक्रमित मरीज मिले

  • १३३ की हुई मौत, २०९९ को मिला डिस्चार्ज

  • १७५१ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का चल रहा इलाज

अमरावती /प्रतिनिधि,दि.३० – इस समय जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है और संक्रमितों की संख्या ४ हजार के मुहाने पर जा पहुंची है. गत रोज तक जिले के सभी ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत आनेवाले क्षेत्रों में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या ३ हजार ८८३ पर जा पहुंची थी. जिसमें से १३३ कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं २ हजार ९९ मरीज कोविड मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज प्राप्त करते हुए अपने घर जा चुके है, लेकिन इस समय १ हजार ७५१ कोरोना संक्रमित मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालोें में इलाज चल रहा है. ग्रामीण इलाकों में एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की लगातार बढती संख्या अपने आप में बेहद qचता का विषय है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक परतवाडा व अचलपुर इस जुडवा शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या ५२९ हो गयी है. यह जिले के अन्य सभी ग्रामीण इलाकोें की तुलना में कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकडा है. साथ ही जुडवा शहर में ही सर्वाधिक २५ कोरोना संक्रमितों की मौते हुई है. इसके अलावा आदिवासी बहुल क्षेत्र धारणी में १३९, चांदूर बाजार में १२३, शिरजगांव में १००, अंजनगांव सुर्जी में ३२५, दर्यापुर में २५७, चांदूर रेल्वे में २४०, तिवसा में १७३, दत्तापुर में १३८, मोर्शी में २१४, शिरखेड में ११०, बेनोडा में १११, वरूड में २८२, आसेगांव में १०८, नांदगांव खंडेश्वर में १३६, माहुली में १०२ कोरोना संक्रमित पाये गये है. इसके अलावा चिखलदरा में ८२, ब्राह्मणवाडा में ४१, पथ्रोट में ९८, रहिमापुर में ८६, येवदा में ४४, खल्लार में ९९, कुèहा में ८२, तलेगांव में ४५, मंगरूल दस्तगीर में २१, शे. घाट में ७४, खोलापुर में ६९, लोणी में ८६ तथा मंगरूल चवाला में ४२ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे.

Related Articles

Back to top button