अमरावतीमुख्य समाचार

प्रत्येक पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी संभालेंगे जनसूचना अधिकारी का जिम्मा

आगामी 1 जनवरी से आदेश पर होगा अमल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – अमरावती ग्रामीण जिला पुलिस दल के प्रत्येक पुलिस थाना प्रभारी अधिकारी यह जनसूचना अधिकारी के तौर पर काम करेंगे. इससे पहले उपविभागीय पुलिस अधिकारी जनसूचना अधिकारी के रुप में काम करते थे. जिसके चलते जनसूचना अधिकारी को पुलिस थानों से जानकारी इकट्ठा करने में समय बर्बाद हो रहा था. यह समय कम करने और सूचना अधिकार आवेदनों का निपटारा किया जा सके, इसके लिए प्रत्येक पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी उनके थाना कार्यक्षेत्र व कार्यालय का कार्यक्षेत्र में जनसूचना अधिकारी यह काम संभालेंगे, यह आदेश 1 जनवरी 2021 से अमल में लाया जाएगा.
प्रथम अपिलिय अधिकारी यह पूरे अमरावती ग्रामीण जिला पुलिस दल के लिए अमरावती ग्रामीण अपर पुलिस अधिक्षक रहेंगे. ग्रामीण जिला पुलिस दल के अधिनस्थ पुलिस कार्यालय के लिए संबंधित उपविभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस थाना प्रभारी अधिकारी व प्रशासकीय कार्यालयों में आवश्यक विविध शाखा प्रभारी अधिकारी को जनसूचना अधिकारी के रुप में पद निर्देशित किये थे. इसमें आंशिक रुप से बदलाव किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय ग्रामीण के जनसूचना अधिकारी के रुप में पुलिस मुख्यालय के राखिव आरक्षित पुलिस निरीक्षक, नांदगांव खंडेश्वर थाने के पुलिस निरीक्षक, लोणी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, खोलापुर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, आसेगांव थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, माहुली जहांगीर के सहायक पुलिस निरीक्षक, मंगरुल चव्हाला के पुलिस निरीक्षक, दर्यापुर के पुलिस निरीक्षक, येवदा थाने के सहायक निरीक्षक, खल्लार थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, अंजनगांव सुर्जी के पुलिस निरीक्षक, रहिमापुर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक, पथ्रोट थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, अचलपुर थाने के पुलिस निरीक्षक, चांदूर बाजार थाने के पुलिस निरीक्षक, शिरजगांव पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, परतवाडा थाने के पुलिस निरीक्षक, सरमसपुरा के पुलिस निरीक्षक, ब्राह्मणवाडा थडी के पुलिस निरीक्षक, मोर्शी थाने के पुलिस निरीक्षक, वरुड थाने के पुलिस निरीक्षक, शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, बेनोडा के सहायक पुलिस निरीक्षक, बेनोडा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, शिरखेड पुलिसथाने के सहायक पुुलिस निरीक्षक, चांदूर रेलवे थाने के पुलिस निरीक्षक, दत्तापुर थाने के पुलिस निरीक्षक, तलेगांव थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, मंगरुल दस्तगीर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, तिवसा थाने के पुलिस निरीक्षक, कुर्‍हा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, धारणी पुलिस थाने के निरीक्षक, चिखलदरा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षकों को जनसूचना अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

Related Articles

Back to top button