मुख्य समाचारविदर्भ

अगले चुनाव में विपक्ष का हो जाएगा सुपडा साफ

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने किया दावा

* पार्टी के कुछ पुराने निष्ठावानों के नाराज रहने की बात भी स्वीकारी
* बोले- सभी को साथ लेकर चलेंगे और मेरीट देखकर टिकट देंगे
कोल्हापुर ./दि.7– महाराष्ट्र में भाजपा के आगामी लोकसभा चुनाव में 45 सांसद तथा विधानसभा चुनाव में 225 विधायक चुनकर आएंगे और इसके साथ ही विपक्ष का सुपडा साफ हो जाएगा. इस आशय का दावा करने के साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, महाराष्ट्र सहित देश में इस समय भी मोदी लहर बरकरार है तथा व्यापक जनसमर्थन के चलते निश्चित तौर पर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार इस देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है.
इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने यह भी कहा कि, जैसे-जैसे पार्टी का विस्तार होता जाता है और पार्टी के साथ नये लोग जुडने लगते है. वैसे-वैसे कुछ लोगों को असुरक्षितता महसूस होती है. जनसंग व भाजपा की स्थापना के समय से पार्टी के साथ जुडे कुछ लोग नाराज रहने की बात हम तक पहुंची है. जिनकी नाराजगी को दूर करते हुए सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत नाराज रहने वाले लोगों से पार्टी के वरिष्ठ नेता चर्चा कर रहे है. साथ ही यह स्पष्ट है कि, जीतने का मेरिट देखकर ही पार्टी द्बारा चुनाव लडने की टिकट दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, दिवंगत बालासाहब ठाकरे की विचारधारा को छोडकर उद्धव ठाकरे ने शरद पवार का दामन थामा था. जिसकी वजह से आज उद्धव ठाकरे अकेले पड गए है. वहीं शरद पवार अपने अस्तित्व की आखरी लडाई लड रहे है और अपने आसपास अपने कार्यकर्ताओं को खोज रहे है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, वैसे-वैसे उद्धव ठाकरे व शरद पवार और भी अकेले होते चले जाएंगे, ऐसा दावा भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने किया.

Related Articles

Back to top button