
अमरावती/दि.१२ – विदर्भ की कुलस्वामिनी और लाखों नागरिकों की आराध्यदैवत माने जानेवाली अंबादेवी व एकवीरा देवी के नवरात्रि उत्सव का शुभारंभ १७ अक्टूबर से होनेवाला है. लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रखे जाएंगे. बावजूद इसके देवस्थान की ओर से दोनों देवी के मंदिरों में आभूषणों को चमकाने का काम तेजी से किया जा रहा है. बता दें कि इस वर्ष नवरात्रि उत्सव पर कोरोना महामारी का ग्रहण देखने को मिल रहा है. कोरोना से निर्माण हुए हालातों की पृष्ठभूमि पर विदर्भ की कुलस्वामिनी व अमरावती की ग्रामदेवता श्री अंबादेवी का मंदिर बीते १९ मार्च से श्रद्धालुओं के लिए बंद है. कोरोना काल में ही शारदीय नवरात्रि का आयोजन हो रहा है. १७ से २४ अक्तूबर के दरम्यिान मंदिर दर्शन के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा.