ऑक्सिजन फाउंडेशन ने किया रक्त व प्लाज्मा दान शिबिर आयोजीत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – स्थानीय ऑक्सिजन फाउंडेशन द्वारा अंबापेठ स्थित बालाजी ब्लड बैंक में रक्तदान व प्लाज्मा दान शिबिर का आयोजन गुरूवार 29 अप्रैल को किया गया. प्रात: 9 बजे से शुरू हुए इस शिबिर में 30 लोगों ने स्वयंस्फूर्त तौर पर अपना रक्तदान किया.
इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे, सिटी कोतवाली के पीआई राहुल आठवले तथा बालाजी ब्लड बैंक के संचालक सी. के. दारा व मनीष दारा प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस समय ऑक्सिजन फाउंडेशन के वेदांत कडू ने बताया कि, आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा. वैक्सीन लगाने के करीब 6 माह बाद तक रक्तदान नहीं किया जा सकता है. ऐसे में ऑक्सिजन फाउंडेशन ने सभी युवाओं से आवाहन किया था कि, वे वैक्सीन लगाने से पहले रक्तदान जरूर करे. साथ ही इस आवाहन को मिलते प्रतिसाद को देखते हुए रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था.
इस आयोजन की सफलता हेतु ऑक्सिजन फाउंडेशन के अनुराग लोखंडे, वेदश्री कडू, संजीवनी गुप्ता, साहिल पावडे, अशोक जांगीड, कुणाल किटक, तान्या रोंघे, यज्ञेश द्रव्याकर आदि ने महत प्रयास किये.