अमरावतीमुख्य समाचार

संक्रमण की रफ्तार टूटी, आज केवल 15 पॉजीटीव

 1 की मौत, 36 हुए डिस्चार्ज, 97 मरीज है भरती

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – जिले में करीब सात माह पश्चात कोविड संक्रमण की रफ्तार दम तोडती दिखाई दी. जब मंगलवार को केवल 15 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. यह विगत सात माह के दौरान सबसे कम आंकडा है. वहीें मंगलवार को 1 कोविड संक्रमित की मौत हुई. जो अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखता था. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 96 हजार 191 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 556 पर जा पहुंची है.
साथ ही मंगलवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 36 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 94 हजार 298 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 337 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 106 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 231 मरीजों का समावेश है. जिनमें से इस समय 97 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 78 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 162 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

  • पॉजीटिविटी रेट 0.46 व रिकवरी रेट 98.03 फीसद

बीते 24 घंटे के दौरान 3 हजार 196 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से मात्र 0.46 प्रतिशत लोगों की ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. यह अब तक सबसे न्यूनतम पॉजीटीविटी रेट है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढकर 98.03 प्रतिशत पर पहुंच गया है. विगत कुछ दिनों से पॉजीटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है और रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे एक तरह से अमरावती जिले के लिए काफी राहतवाली स्थिती कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button