अमरावतीमुख्य समाचार

अब एक दिन पहले शाम 7 बजे से शुरू होगा टीकाकरण हेतु पंजीयन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत इस समय सभी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को रोजाना सुबह 9 से शाम 5 बजे के दौरान कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है. जिसके लिए ऑनलाईन पध्दति से 50 प्रतिशत तथा ऑफलाईन पध्दति से 50 प्रतिशत पंजीयन किया जायेगा. इसमें भी अब एक नया नियम बनाते हुए अगले दिन के लिए ऑनलाईन पंजीयन एक दिन पूर्व शाम 7 बजे से शुरू होगा. जिसके तहत 7 जुलाई के लिए ऑनलाईन पंजीयन 6 जुलाई की शाम 7 बजे से शुरू किया गया है. जिसके लिए इच्छुकों को कोवीन पोर्टल ऍप पर अपना पंजीयन कराना होगा.
कल अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत दंत महाविद्यालय, आयसोलेशन दवाखाना (दशहरा मैदान), पीडीएमसी, शहरी स्वास्थ्य केंद्र (महेंद्र कालोनी), शहरी स्वास्थ्य केंद्र (भाजीबाजार), मनपा दवाखाना (मसानजगंज), यंग मुस्लीम सोसा. एसो. (नागपुरी गेट), शहरी स्वास्थ्य केंद्र (दस्तुर नगर), तखतमल होमिओ महाविद्यालय, शहरी स्वास्थ्य केंद्र (विलासनगर), मोदी हॉस्पिटल (बडनेरा), हरिभाउ वाठ दवाखाना (बडनेरा), मनपा दवाखाना (बिच्छु टेकडी) तथा ईसीएसएच पॉलीक्लिनीक (डिफेन्स) कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगायी जायेगी. इसके साथ ही विदेश जानेवाले विद्यार्थियों के लिए दंत महाविद्यालय में कोविशिल्ड के पहले व दूसरे डोज से टीकाकरण की व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Back to top button