ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार बदस्तूर
-
अचलपुर, दर्यापुर, चांदूर बाजार व नांदगांव खंडे. बने हुए हैं हॉटस्पॉट
-
शहर की तुलना में तहसील क्षेत्रों में हालात अब भी गंभीर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – इस समय अमरावती शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों से कोविड संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और सबसे चिंताजनक बात यह है कि, अमरावती शहर की अपेक्षा जिले के तहसील एवं ग्रामीण इलाकों में संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार अब भी काफी अधिक तेज है. इस समय जिले के अचलपुर, चांदूर बाजार, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र सहित अमरावती तहसील के ग्रामीण इलाकों में काफी तेजी से कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है.
बता दें कि, गत रोज अमरावती जिले में कुल 637 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी, जिसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र से 149 संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं अमरावती तहसील में शामिल ग्रामीण इलाकों से 50 संक्रमित मिले. इसके अलावा गत रोज अन्य जिलों से वास्ता रखनेवाले 15 लोग कोविड संक्रमित पाये गये थे. इसके अलावा जिले की 13 तहसीलों से 387 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से सर्वाधिक 87 मरीज अकेले अचलपुर तहसील से निकले. अचलपुर के साथ ही मोर्शी तहसील में 23, वरूड में 24, चांदूर रेल्वे में 34, धामणगांव रेल्वे में 25, चांदूर बाजार में 53, अंजनगांव सूर्जी में 30, तिवसा में 15, चिखलदरा में 6, नांदगांव खंडेश्वर में 47, दर्यापुर में 67, भातकुली में 7 तथा धारणी में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. ऐसे में दिनोंदिन जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढती दिखाई दे रही है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र की तुलना में अब ग्रामीण क्षेत्र में हालात इतने अधिक चिंताजनक हो चुके है.
-
कल कहां कितने मरीज मिले
अमरावती शहर – 149
अमरावती ग्रामीण – 50
वरूड – 24
मोर्शी – 23
चांदूर रेल्वे – 34
धामणगांव रेल्वे – 25
अचलपुर – 87
चांदूर बाजार – 53
अंजनगांव सूर्जी – 30
तिवसा – 15
चिखलदरा – 6
नांदगांव खंडेश्वर – 47
दर्यापुर – 67
भातकुली – 7
धारणी – 5
बाहरी जिले – 15
कुल – 637
-
अब तक की तहसीलनिहाय स्थिति
अमरावती – 44,340
अचलपुर – 6,842
वरूड – 8,678
मोर्शी – 3,995
तिवसा – 3,099
अंजनगांव सूर्जी – 3,091
धामणगांव रेल्वे – 2,647
धारणी – 2,324
चांदूर बाजार – 2,996
चांदूर रेल्वे – 2,377
दर्यापुर – 2,288
नांदगांव खंडे. – 1,638
भातकुली – 1,205
चिखलदरा – 1,291
कुल – 88,480
कोविड मुक्त – 78,541
एक्टिव पॉजीटीव – 8,566
कुल मृत्यु – 1,373
-
जिले में अब तक 322 पुलिसवाले संक्रमण की चपेट में
चार की हुई मौत, 15 का अब भी जारी है इलाज
जिले में अब तक कोविड संक्रमण की वजह से 38 पुलिस अधिकारी तथा 284 पुलिस कर्मचारी कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके है. जिसमें से 4 पुलिस कर्मचारियों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं इस समय 15 पुलिस कर्मचारियों पर एक्टिव पॉजीटीव मरीजों के रूप में कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. इसमें से सर्वाधिक 20 अधिकारी व 148 कर्मचारी 15 फरवरी के बाद कोविड संक्रमण की चपेट में आये है और 15 फरवरी के बाद एक पुलिस कर्मचारी की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है. बता दें कि, जिले में 64 पुलिस अधिकारियों, 1 हजार 170 कर्मचारी तथा 578 होमगार्ड को कोविड संबंधी बंदोबस्त के काम में लगाया गया है.